Thane Shocker: ठाणे में अगवा की गई बच्ची मध्यप्रदेश में मिली, आरोपी गिरफ्तार
(Photo Credits Twitter)

ठाणे, 26 जून : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने घर के पास से अपहृत हुई चार वर्षीय बच्ची को 24 घंटे के भीतर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से बचा लिया गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंगलवार अपराह्न करीब एक बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने बदलापुर (पश्चिम) क्षेत्र के रमेश वाडी स्थित उसके घर के पास से बच्ची का अपहरण कर लिया. बदलापुर (पश्चिम) पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल थोरवे ने बताया कि जब बच्ची के माता-पिता उसे नहीं ढूंढ पाए तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया गया.

बच्ची का पता लगाने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गईं. अधिकारी ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए देखा गया. उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर बच्ची को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पाया गया. यह भी पढ़ें : हैदराबाद के निकट महिला ने रेल पटरी पर चलाई कार, ट्रेन यातायात प्रभावित

अधिकारी ने बताया, "पुलिस का एक दल मध्य प्रदेश भेजा गया. छिंदवाड़ा के उमरेठ पुलिस थाने के कर्मियों की सहायता से हम बच्ची को खोजने और उसे बचाने में सफल रहे." उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा अपहरण का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस बच्ची और आरोपी को वापस बदलापुर ला रही है तथा मामले की जांच जारी है.