Karnataka: सीएम बसवराज बोम्मई का बड़ा बयान, कहा- धर्मांतरण की बुराई को समाज में बढ़ने नहीं देना चाहिए
बसवराज बोम्मई (Photo Credits: PTI)

बेलगावी (कर्नाटक): धर्मांतरण (Conversion) को एक मूक आक्रमण करार देते हुए कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने सोमवार को कहा कि इस बुराई को समाज में बढ़ने नहीं दिया जाना चाहिए. विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बोम्मई ने कहा, ‘‘हिंदुओं (Hindus) पर अक्सर हमला किया गया, जिसके चलते समय-समय पर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुए. यदि आप अन्य धर्मों के लोगों को अपने आसपास देखेंगे तो आप उन्हें मूल रूप से हिंदू पाएंगे. भौगोलिक आक्रमण के अलावा देश में धार्मिक (Religious) आक्रमण हो रहा है. यदि भौगोलिक आक्रमण खुल कर होता है तो धार्मिक आक्रमण धीरे-धीरे होता है. Karnataka: सीएम बसवराज बोम्मई का बड़ा बयान, कहा- महाराष्ट्र में रह रहे कन्नड़ निवासियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

विहिप सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया क्योंकि कुछ मिशनरी संगठन धर्मांतरण रोधी विधेयक का विरोध कर रहे हैं और इसे संविधान के खिलाफ बता रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधेयक पेश किया जाएगा क्योंकि धर्मांतरण समाज के लिए खतरा है.

मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण की मूल समस्या का हल करने के लिए विभिन्न मठों के महंतों से धर्मांतरण के खिलाफ एक सामाजिक आंदोलन शुरू करने की अपील की.

उन्होंने दावा किया कि 2016 में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ एक कानून बनाने का विचार किया था, लेकिन निहित राजनीतिक हितों के चलते उसने ऐसा नहीं किया. उल्लेखनीय है कि कर्नाटक मंत्रिमंडिल ने विवादास्पद धर्मांतरण रोधी विधेयक को सोमवार को मंजूरी दे दी और इसे 21 दिसंबर को विधानसभा में पेश किये जाने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)