नयी दिल्ली, 11 सितंबर ‘पोन्नियिन सेल्वन’ फेम अभिनेता जयम रवि की पत्नी आरती रवि ने बुधवार को कहा कि उनके पति ने उनकी जानकारी या सहमति के बिना ही दंपति के अलगाव की घोषणा कर दी, जिससे पूरा परिवार “सकते में है।”
तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रवि ने सोमवार को कहा था कि वह “व्यक्तिगत कारणों” से पत्नी आरती से 15 साल पुरानी शादी तोड़ने जा रहे हैं।
आरती मशहूर टीवी सीरियल निर्माता सुजाता विजयकुमार की बेटी हैं। वह 2009 में रवि के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। दोनों के दो बेटे-आरव और आयान हैं।
इंस्टाग्राम पर जारी एक बयान में आरती ने कहा, “हमारी शादी के संबंध में हाल ही में की गई सार्वजनिक घोषणा से मुझे गहरा सदमा लगा और काफी दुख हुआ, जो मेरी जानकारी या सहमति के बिना की गई थी। 18 साल के साथ के मद्देनजर, मेरा मानना है कि इस तरह के महत्वपूर्ण मामले के साथ उस शालीनता, सम्मान और गोपनीयता के साथ पेश आया जाना चाहिए था, जिसका वह हकदार है।”
उन्होंने कहा, “पिछले कुछ समय में मैंने कई बार अपने पति के साथ सीधे बात करने की कोशिश की, इस उम्मीद में कि हमारे बीच खुली बातचीत होगी, जो एक-दूसरे के प्रति और हमारे परिवार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सम्मान करेगी। दुख की बात यह है कि मुझे यह मौका नहीं मिला। मैं और मेरे दोनों बच्चे इस घोषणा से सकते में हैं। शादी तोड़ने का फैसला पूरी तरह से एकतरफा है और इससे हमारे परिवार को कोई फायदा नहीं होगा।”
आरती ने कहा कि काफी दर्द सहने के बावजूद उन्होंने गरिमा बनाए रखी और सार्वजनिक टिप्पणी करने से अब तक परहेज किया।
उन्होंने कहा, “सार्वजनिक तौर पर की जा रही झूठी और मनगढ़ंत बातों को सहना कठिन हो गया है, जिनके तहत सारा दोष गलत तरीके से मुझ पर मढ़ा गया है और मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए हैं। एक मां के तौर पर मेरी पहली प्राथमिकता मेरे बच्चों की भलाई है और हमेशा रहेगी।”
उन्होंने कहा, “मैं खामोश नहीं रह सकती, क्योंकि ये बातें मेरे बच्चों को प्रभावित कर रही हैं और मैं इन बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज नहीं करूंगी। मेरा पूरा ध्यान हमारे बच्चों की भलाई पर और इस कठिन समय से उस ताकत और एकजुटता के साथ उबरने में उनकी मदद करने पर केंद्रित है, जिसके वे हकदार हैं। मुझे यकीन है कि समय आने पर हमारी स्थिति समझ में आ जाएगी।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)