ब्रह्मपुर, 31 अगस्त : ओडिशा के गंजाम जिले में जहरीली शराब त्रासदी में शनिवार को एक और व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतक की पहचान लक्ष्मण बेहरा के रूप में हुई है, जो एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती था.
लक्ष्मण समेत 15 लोगों को जहरीली शराब पीने के बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले, इसी घटना में जुरू बेहरा और लोकनाथ बेहरा की मौत हो गई थी. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि चार अन्य लोगों का अभी भी उपचार किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Kolkata Doctor Rape and Murder Case: चिकित्सक हत्या मामले में प्रदर्शन क्षेत्र में मोटरसाइकिल लेकर घुसा कोलकाता पुलिस का स्वयंसेवी गिरफ्तार
माउंडपुर के पास 19 अगस्त को बेची गई नकली शराब पीने से चिकिटी के कई गांवों के लगभग 20 लोग बीमार पड़ गए थे. इस बीच, पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब त्रासदी के सिलसिले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. राज्य सरकार ने राजस्व संभागीय आयुक्त से घटना की जांच कराने के आदेश दिए हैं.