जरुरी जानकारी | पहली तिमाही में देश का कोयला उत्पादन 8.40 प्रतिशत बढ़कर 22.29 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, तीन जुलाई भारत का कुल कोयला उत्पादन अप्रैल-जून 2023-24 में 8.40 प्रतिशत बढ़कर 22 करोड़ 29.3 लाख टन हो गया है। एक सरकारी बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई है।

एक साल पहले की समान तिमाही में देश का कुल कोयला उत्पादन 20 करोड़ 56.5 लाख टन का हुआ था।

निजी इस्तेमाल (कैप्टिव) वाली खानों और अन्य का कोयला उत्पादन 4.74 प्रतिशत बढ़कर तीन करोड़ 4.8 लाख टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दो करोड़ 91 लाख टन था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल कोयला आपूर्ति 6.97 प्रतिशत बढ़कर 23 करोड़ 96.9 लाख टन हो गयी, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 22 करोड़ 40.8 लाख टन था। 30 जून, 2023 तक कुल कोयला भंडार एक साल पहले के सात करोड़ 78.6 लाख टन से 37.62 प्रतिशत बढ़कर 10 करोड़ 71.5 लाख टन (अस्थायी) हो गया।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह वृद्धि कोयले की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जारी प्रयासों को इंगित करती है।’’

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन पहली तिमाही में 9.85 प्रतिशत बढ़कर 17 करोड़ 53.5 लाख टन पर पहुंच गया है, जबकि एक साल पहले यह 15 करोड़ 96.3 लाख टन रहा था।

कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले महीने कहा था कि इस साल मानसून के दौरान भी भारत को कोयले की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)