प्रधानमंत्री मोदी के कदमों के कारण मंदी में चला गया देश: राहुल
राहुल गांधी व पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-IANS)

नयी दिल्ली, 12 नवंबर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट संबंधी अनुमान को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) की ओर से उठाए गए कदमों के कारण देश पहली बार मंदी में चला गया है. उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ भारत इतिहास में पहली बार मंदी में चला गया है. मोदी जी की ओर से उठाए गए कदमों से भारत की ताकत उसकी कमजोरी बन गई.’’

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की उसके मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) जीडीपी में 8.6 फीसदी सिकुड़ जाएगी. जबकि नरेन्द्र मोदी उनसे उलट हैं.

यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, भारत ने इतिहास में पहली बार मंदी में किया प्रवेश.

नरेन्द्र मोदी धीरे धीरे देश को फिर से चलाने की अनेक तरह की योजनाए बना रहे हैं. देश फिर से पटरी पे आ रही है.

हक