हालांकि पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।
फेसबुक पर एक यूजर ने 25 नवंबर को इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "महाराष्ट्र के अवधान गांव के 70 फीसदी लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कारण यह है कि इनके कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार को यहां शून्य वोट मिले हैं। अब तो जनता सड़क पर उतर कर यह बात बता रही है। भाजपा द्वारा वोटों की चोरी की जाती है, इसका और कितना प्रमाण चाहिए?"
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कई यूजर इसे सच मानकर साझा कर रहे हैं।
दावे की पुष्टि के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स सर्च किया। ऐसा करने पर हमें यह वीडियो ‘डॉ. संग्राम गोकुलसिंह पाटिल’ नामक एक ‘एक्स’ यूजर के अकाउंट पर इसी दावे के साथ शेयर किया हुआ मिला।
हालांकि इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए जिला सूचना कार्यालय, धुले ने स्पष्ट किया कि अवधान गांव में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
जिला सूचना कार्यालय ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार करते हुए लिखा, “यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कहां का है। धुले ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्वाचन अधिकारी रोहन कुवर ने इस बात की पुष्टि की है कि धुले में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।”
उसी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए जिला सूचना कार्यालय ने आगे लिखा कि 06- धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अवधान में कुल 4 मतदान केंद्र क्रमश: 247, 248, 249 और 250 हैं।
उन्होंने धुले ग्रामीण सहायक चुनाव अधिकारी के हवाले से लिखा, “कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को इन मतदान केंद्र पर क्रमशः 227, 234, 252 और 344 वोट मिले।”
जांच के दौरान हमें धुले ग्रामीण चुनाव पंजीकरण अधिकारी के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर भी इस बारे में जानकारी मिली। दी गई जानकारी के अनुसार, कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को कुल 4 मतदान केंद्रों पर कुल 1,057 वोट मिले।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, धुले ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राघवेंद्र (रामदादा) मनोहर पाटिल ने 66,320 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 1,70,398 वोट मिले जबकि कांग्रेस के कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को 1,04,078 वोट प्राप्त हुए।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए बहुमत हासिल किया। वहीं, कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन महज 46 सीटों पर सिमट गया।
हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिये किया जा रहा दावा फर्जी है। जिला सूचना कार्यालय ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि धुले में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मूल वीडियो कहां का है।
सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।
पीटीआई फैक्ट चेक
साजन
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)