देश की खबरें | भाजपा विधान पार्षद रवि से जुड़े मामले की सुनवाई बेंगलुरु की अदालत में होगी

बेलगावी, 20 दिसंबर बेंगलुरु में निर्वाचित प्रतिनिधियों से जुड़े मामलों पर विचार करने वाली विशेष अदालत भाजपा विधान पार्षद सीटी रवि से जुड़े मामले की सुनवाई करेगी, जिन्हें कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

दिन की शुरुआत में रवि को बेलगावी में सिटी फिफ्थ एडिशनल मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया गया।

मामले में पैरवी कर रहे अधिवक्ता रविराज पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जांच अधिकारी ने अनुरोध किया था कि प्राथमिकी बेंगलुरु की एमपी/एमएलए अदालत में स्थानांतरित की जानी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए माननीय जेएमएफसी बेलगावी ने जांच अधिकारी को एमपी/एमएलए के क्षेत्राधिकार वाले मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी को पेश करने का निर्देश देते हुए आदेश पारित किया। बेंगलुरु की अदालत ने प्राथमिकी बेंगलुरु के क्षेत्राधिकार वाले मजिस्ट्रेट के पास भेजने का निर्देश दिया।"

उन्होंने बताया, "प्राथमिकी आज ही स्थानांतरित करनी होगी और आरोपी को अदालत के सामने पेश करना होगा। यहां की अदालत ने यह आदेश दिया है।"

पुलिस रवि को बेंगलुरु ले जा रही है।

भाजपा विधान पार्षद को बेलगावी की अदालत में पेश करने से पहले एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनकी चिकित्सा जांच की गई।

रवि ने बृहस्पतिवार को विधान परिषद में हेब्बालकर के साथ बहस के दौरान उनके खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्हें बृहस्पतिवार शाम कोगिरफ्तार कर लिया गया था और सुवर्ण विधान सौध के परिसर से पुलिस वैन में थाने ले जाया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)