दर्शक बढ़ाने को सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर गिरफ्तार व्यक्ति ने बनाया वीडियो: पुलिस
(Photo Credits ANI)

मुंबई, 18 जून : अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की कथित धमकी देने और यूट्यूब वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की गतिविधियों पर चर्चा करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए राजस्थान के 25 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ऑनलाइन चैनल के दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए क्लिप अपलोड की थी. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को जांच का हवाला देते हुए यह बात कही.

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को राजस्थान के बूंदी शहर से बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने यूट्यूब वीडियो में खान को जान से मारने की कथित धमकी दी थी और "लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और गिरोह के अन्य सदस्यों" के साथ अपने संबंधों के बारे में शेखी बघारी थी. पुलिस ने उस पर आपराधिक धमकी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए. गुर्जर को मंगलवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसकी पुलिस हिरासत तीन और दिनों के लिए बढ़ा दी. यह भी पढ़ें : Punjab Surprise Inspection: डीआईजी के औचक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी, डीएसपी ‘सोते’ मिले

एक अधिकारी ने बताया कि गुर्जर ने अपने यूट्यूब चैनल पर "अरे छोड़ो यार" शीर्षक वाला वीडियो अपलोड किया था, जिसका उद्देश्य सनसनीखेज सामग्री के कारण लोगों का ध्यान आकर्षित करना और दर्शकों की संख्या बढ़ाना था. अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत पुलिस ने गुर्जर के यूट्यूब चैनल को बंद करा दिया है और उसके मोबाइल फोन की भी जांच शुरू कर दी है.