Tirupati Stampede Update: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा! बैकुंठ द्वार दर्शन का टोकन लेने के लिए मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत (Watch Video)
Photo credits: X/@sudhirjourno

Tirupati Stampede Update: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना तब हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए उमड़ पड़े, इससे भगदड़ मच गई. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मृतकों में से एक की पहचान तमिलनाडु के सलेम के निवासी के रूप में हुई है.

दरअसल सुबह से ही हजारों श्रद्धालु बैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे. यह घटना उस समय हुई, जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी.

ये भी पढें: BIG BREAKING: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़, तीन लोगों की मौत 4 घायल; टोकन वितरण के दौरान हुआ हादसा (Watch Video)

तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया

हादसे के बाद तिरुपति पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला. दरअसल, बैकुंठ द्वार दर्शन दस दिन के लिए खोले गए हैं, इसके चलते टोकन के लिए हजारों की संख्या में लोग जुट रहे हैं. मंदिर समिति के चेयरमैन बीआर नायडू ने आपातकालीन बैठक बुलाकर इस घटना का जायजा लिया और मीडिया को स्थिति के बारे में जानकारी देने का वादा किया.

कल तिरुपति जाएंगे CM चंद्रबाबू नायडू

इस घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली और शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू घायलों से मिलने कल सुबह तिरुपति जाएंगे.