पेशावर, 22 दिसंबर : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक पुलिस थाने के निर्माण स्थल पर काम कर रहे कम से कम छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना दक्षिण वजीरिस्तान के कबायली जिले के वाना में हुई. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने उस वक्त मजदूरों को बेहद करीब से गोली मारी, जब वे अपने तंबू में थे.
पुलिस ने कहा कि एक पुलिस थाने के निर्माण स्थल पर काम कर रहे कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई. दक्षिण वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी फरमानुल्लाह ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले जांच कर रही है. फिलहाल, किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह भी पढ़ें : इस्लामिक स्टेट समूह से संबंधों के संदेह में 304 लोगों को हिरासत में लिया गया : तुर्किये
प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरशद हुसैन ने छह मजदूरों की हत्या की निंदा की है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इसी जिले में अगस्त महीने में हुए एक आतंकी हमले में कम से कम 11 मजदूरों की मौत हो गई थी. हाल के दिनों में पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में वृद्धि हुई है.