Credit- Twitter -X
हैदराबाद, 19 जुलाई : तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले में एक नहर का तटबंध टूट जाने से आई बाढ़ के कारण खेतों में फंसे करीब 40 लोगों को आपदा प्रबंधन कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया और राहत शिविर में करीब 150 लोगों को भोजन मुहैया कराया गया. पानी में फंसे 40 लोगों को बृहस्पतिवार शाम दो हेलीकॉप्टरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण पेद्दवागु सिंचाई परियोजना (नहर) का तटबंध टूट जाने के बाद शुक्रवार को एक राहत शिविर में करीब 150 लोगों को भोजन मुहैया कराया गया. उन्होंने बताया कि नहर का पानी पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में चला गया. उन्होंने कहा कि फसलों को हुए नुकसान का पता आकलन के बाद ही लगाया जा सकेगा. इस बीच राज्य में अन्य स्थानों पर कई नदियां उफान पर हैं. यह भी पढ़ें : तेलंगाना : नहर का तटबंध टूटने के बाद 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को करीमनगर, पेड्डापल्ली, जयशंकर भूपलपल्ली, मुलुगु और तेलंगाना के अन्य जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान लगाते हुए ‘‘रेड अलर्ट’’ जारी किया है. विभाग ने शनिवार 20 जुलाई को आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद और अन्य जिलों के लिए भी ‘‘रेड अलर्ट’’ जारी किया है.
Credit- Twitter -X
हैदराबाद, 19 जुलाई : तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले में एक नहर का तटबंध टूट जाने से आई बाढ़ के कारण खेतों में फंसे करीब 40 लोगों को आपदा प्रबंधन कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया और राहत शिविर में करीब 150 लोगों को भोजन मुहैया कराया गया. पानी में फंसे 40 लोगों को बृहस्पतिवार शाम दो हेलीकॉप्टरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण पेद्दवागु सिंचाई परियोजना (नहर) का तटबंध टूट जाने के बाद शुक्रवार को एक राहत शिविर में करीब 150 लोगों को भोजन मुहैया कराया गया. उन्होंने बताया कि नहर का पानी पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में चला गया. उन्होंने कहा कि फसलों को हुए नुकसान का पता आकलन के बाद ही लगाया जा सकेगा. इस बीच राज्य में अन्य स्थानों पर कई नदियां उफान पर हैं. यह भी पढ़ें : तेलंगाना : नहर का तटबंध टूटने के बाद 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को करीमनगर, पेड्डापल्ली, जयशंकर भूपलपल्ली, मुलुगु और तेलंगाना के अन्य जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान लगाते हुए ‘‘रेड अलर्ट’’ जारी किया है. विभाग ने शनिवार 20 जुलाई को आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद और अन्य जिलों के लिए भी ‘‘रेड अलर्ट’’ जारी किया है.