Paris Olympics 2024: किशोर जेना ओलंपिक भाला फेंक स्पर्धा से जल्द बाहर होने की कगार पर
पेरिस ओलंपिक प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: X @Olympics)

पेरिस, 6 अगस्त : भारत के किशोर जेना मंगलवार को पुरुष भाला फेंक के ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में 80.73 मीटर के प्रयास से नौवें स्थान पर रहे जिससे उन पर ओलंपिक से जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. जेना को ग्रुप बी क्वालीफिकेशन का इंतजार करना होगा जहां गत चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा भी चुनौती पेश करेंगे. ग्रुप ए और बी क्वालीफिकेशन के बाद 84 मीटर या इससे अधिक का थ्रो करने वाले सभी खिलाड़ी या दोनों ग्रुप से शीर्ष 12 खिलाड़ी गुरुवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाएंगे.

जेना ने अपने पहले प्रयास में भाले को 80.73 मीटर की दूरी तक फेंका लेकिन अपने दूसरे प्रयास में फाउल कर गए. उन्होंने अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में भाले को 80.21 मीटर की दूरी तक फेंका. जर्मनी के जूलियन वेबर अपने पहले ही प्रयास में 87.76 मीटर के प्रयास से शीर्ष पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए. कीनिया के पूर्व विश्व चैंपियन जूलियस येगो (85.97 मीटर) और तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के याकुब वालडेच (85.63 मीटर) ने क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. यह भी पढें : विनेश ओलंपिक महिला 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंची

फिनलैंड के टोनी केरानेन (85.27 मीटर) भी भाले को 84 मीटर से अधिक दूर फेंककर ग्रुप ए से सीधे फाइनल में जगह बनाने वाले चौथे खिलाड़ी रहे. जेना ने पिछले साल अक्टूबर में एशियाई खेलों का रजत पदक जीतने के दौरान 87.54 मीटर के थ्रो के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. इसके बाद मंगलवार से पहले वह छह प्रतियोगिताओं में सिर्फ एक बार 80 मीटर की दूरी को पार करने में सफल रहे.