UP: आगरा में लापता होने के 7 दिन बाद तालाब में मिला किशोर का शव
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

लखनऊ: आगरा (Agra) के ताजगंज थानाक्षेत्र में सात दिन पहले कलाल खेरिया से लापता हुआ किशोर शनिवार को गांव के पास एक तालाब में मृत मिला. ताजगंज के थाना प्रभारी भूपेंद्र बलियान ने बताया कि शनिवार सुबह कलाल खेरिया में स्थित पोखर में लोगों ने एक किशोर के शव को पड़ा देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी. बलियान ने बताया कि उसकी पहचान कलाल खेरिया के 17 वर्षीय नकुल के रूप में की गयी.

पुलिस के अनुसार नकुल के पिता नेम सिंह ने बताया कि एक जनवरी उनका बेटा नया साल का जश्न मनाने दोस्तों के साथ गया था और जब उन्होंने पुत्र से फोन पर संपर्क किया तब उसने बताया कि वह कुछ देर बाद आ जायेगा. नेम सिंह के अनुसार जब नकुल नहीं आया, तब उन्होंने तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, और फिर दो जनवरी को उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी.  पुलिस के अनुसार नकुल के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या की आशंका जताई है. यह भी पढ़े: Hyderabad: हैदराबाद में लापता 6 साल के बच्चे का शव मिला

बालियान ने बताया कि नकुल शराब पीने का आदी था एवं उसने दोस्तों के साथ पार्टी में शराब पी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)