चेन्नई, 17 जून तमिलनाडु ने पहली बार एक दिन में 25,463 नमूनों की जांच की और 2174 लोग संक्रमित पाए गए जो 24 घंटे में सबसे ज्यादा है। इसके बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 50,000 के पार पहुंच गए।
वहीं 48 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 576 हो गया है। इसके अलावा 842 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अब तक कुल 27,624 मरीजों को बीमारी से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़े | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में चल रहा इलाज.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है, " पहली बार, कोविड-19 के 25,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई।"
उसमें बताया गया है कि 25,463 नमूनों की आज जांच की गई है।
अब तक 7,73,707 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
राज्य में 21,990 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं और कुल मामले 50,193 हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)