राहुल गांधी बोले-कोरोना जांच किट पर ‘अनुचित मुनाफा’ कमाने वालों पर कार्रवाई करें प्रधानमंत्री मोदी
राहुल गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) की जांच के लिए चीन से आयात की कई किट पर ‘मुनाफाखोरी’ के दावे वाली खबरों को लेकर सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को ‘अनुचित मुनाफा’ कमाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘जब समूचा देश कोविड-19 आपदा से लड़ रहा है, तब भी कुछ लोग अनुचित मुनाफ़ा कमाने से नहीं चूकते। इस भ्रष्ट मानसिकता पर शर्म आती है, घिन आती है.’’

गांधी ने कहा, ‘‘ हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि इन मुनाफ़ाख़ोरों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाए।देश उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा.’’ यह भी पढ़े-राहुल गांधी ने कोरोना से संक्रमित गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन शेख के निधन पर जताया दुख

राहुल गांधी का ट्वीट-

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को बेची गई चीन से आयातित कोविड-19 रैपिड टेस्ट किट में बहुत मोटा मुनाफा कमाया गया है। इस किट की भारत में आयात लागत 245 रुपये ही है, लेकिन इसे आईसीएमआर को 600 रुपये प्रति किट बेचा गया है, यानी करीब 145 फीसदी का मोटा मुनाफा वसूला गया।

हक