देश की खबरें | तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की व्यवस्था के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं: एमईए

नयी दिल्ली, सात फरवरी भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की व्यवस्था के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में है, क्योंकि अमेरिका में उसके पास अब कोई भी कानूनी उपाय नहीं बचा है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने राणा के प्रत्यर्पण के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हाल के घटनाक्रम से आपको पता चल गया होगा कि राणा ने अमेरिका में सभी कानूनी उपाय आजमा लिए हैं, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी अपील खारिज कर दी है, इसलिए अब हम भारतीय अधिकारियों के समक्ष उसके प्रत्यर्पण की व्यवस्था करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं और जैसे ही हमें इस विशेष मामले पर आगे कोई जानकारी मिलेगी, हम आपको अवगत करा देंगे।’’

अमेरिका की शीर्ष अदालत ने 21 जनवरी को राणा की समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी, जिससे उसके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया था।

भारत ने पहले कहा था कि वह राणा के जल्द प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इससे पहले कहा था, ‘‘हम अब मुंबई आतंकी हमले के आरोपियों के भारत में जल्द प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रियात्मक मुद्दों पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)