IND A vs PAK A Final Live Score Update: फाइनल मुकाबले पाकिस्तान ने टीम इंडिया को दिया 353 रनों का टारगेट, तैयब ताहिर ने खेली शानदार शतकीय पारी
इस साझेदारी को 45वें ओवर में तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने ताहिर को आउट कर तोड़ा. उन्होंने इसके बाद अपने अगले ओवर में मुबासिर को भी चलता किया. आखिरी ओवरों में मोहम्मद वसीम ने 10 गेंद में नाबाद 17 रन बनाकर टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया. भारत की ओर से हंगरगेकर और रियान ने दो-दो जबकि हर्षित राणा, सुथार और सिंधू ने एक-एक विकेट चटकाये.
कोलंबो: तैयब ताहिर की 108 रन की आक्रामक पारी के दम पाकिस्तान ए ने एमर्जिंग एशिया कप एकदिवसीय मुकाबले के फाइनल में रविवार को यहां भारत ए के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 352 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. ताहिर ने 71 गेंद की पारी में 12 चौके और चार छक्के जड़े. उन्होंने छठे विकेट के लिए मुबासिर खान (47 गेंद में 35 रन) के साथ 126 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सईम अयूब (51 गेंद में 59 रन) और साहिबजादा फरहान (62 गेंद में 65 रन) ने 121 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलायी. दोनों ने पारी के पहले ओवर से ही आक्रामक रूख अपनाया और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन जुटाये. IND vs WI 2nd Test: आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी इतिहास रचने के बेहद करीब, इस महारिकॉर्ड से महज दो कदम दूर
इस साझेदारी को 18वें ओवर में मानव सुथार ने अयूब को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों लपकवा कर तोड़ा. अयूब ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े. अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाने वाले फरहान कप्तान यश धुल की शानदार थ्रो पर रन आउट हुए.
ओमर यूसुफ (35 गेंद में 35 रन) और ताहिर ने रन गति कम किये बिना पारी को आगे बढ़ाया. रियान पराग ने इसके बाद लगातार गेंदों पर यूसुफ और कासिम अकरम (शून्य) को आउट कर मैच में भारत की वापसी करायी.
निशांत सिंधू ने कप्तान मोहम्मद हारिस (दो रन) को पगबाधा किया जिससे पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 183 रन से पांच विकेट पर 187 रन हो गया. ताहिर को इसके बाद मुबासिर का अच्छा साथ मिला. मुबासिर जहां संभल कर खेल रहे थे वही ताहिर दूसरे छोर से आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे.
इस साझेदारी को 45वें ओवर में तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने ताहिर को आउट कर तोड़ा. उन्होंने इसके बाद अपने अगले ओवर में मुबासिर को भी चलता किया. आखिरी ओवरों में मोहम्मद वसीम ने 10 गेंद में नाबाद 17 रन बनाकर टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया. भारत की ओर से हंगरगेकर और रियान ने दो-दो जबकि हर्षित राणा, सुथार और सिंधू ने एक-एक विकेट चटकाये.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)