Alert: एंड्रायड फोन में सेंध लगाने के लिए टीकाकरण के नाम पर भेजे जा रहे संदिग्ध एसएमएस- साइबर एजेंसी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PIXABAY)

नई दिल्ली: संघीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने आगाह किया है कि फर्जी कोविड-19 (COVID-19) टीका पंजीकरण एसएमएस भेज उपयोगकर्ता के एंड्रॉयड फोन (Android Phone) में सेंध लगाकर उनके डाटा तक पहुंच बनाई जा रही है. एजेंसी के मुताबिक नुकसानदेह एसएमएस के पांच प्रकारों का पता चला है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) ने शनिवार को जारी सार्वजनिक परामर्श में कहा, ‘‘ खबर मिली है कि फर्जी एसएमएस संदेश भेज कर गलत तरीके से दावा किया जा रहा है कि उनके द्वारा प्रस्तुत ऐप से भारत में कोविड-19 टीके के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है.

परामर्श में कहा गया है,‘‘एसएमएस के साथ एक लिंक आता है जिस पर क्लिक करने से एंड्रॉयड फोन में संदिग्ध ऐप इंस्टॉल हो जाता है .फिर वह स्वत: पीड़ित के फोन में दर्ज अन्य फोन नंबर पर यही जानकारी एसएमएस के जरिये प्रसारित करता है. यह भी पढ़े: Corona Vaccination: भारत वैक्सीनेशन मामले में अमेरिका और चीन से निकला आगे, 114 दिन में 17 करोड़ लोगों को लगा टीका

गौरतलब है कि सीईआरटी संघीय तकनीकी इकाई है जो साइबर हमलों से मुकाबला करने के साथ-साथ भारतीय साइबर मंच की रक्षा जासूसी, हैकिंग और अन्य इसी तरह के ऑनलाइन हमलों की पड़ताल करती है.

सीईआरटी ने कहा कि यह ऐप अनावश्यक अनुमति प्राप्त करती है जिससे साइबर हमलावर उपयोगकर्ता के डाटा जैसे फोन कॉल पर कब्जा कर सकते हैं. परामर्श में कहा गया कि केवल आधिकारिक लिंक के माध्यम से कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराएं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)