देश की खबरें | सुशांत मामला : एनसीबी ने टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रुति मोदी को समन भेजा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 15 सितंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को समन भेजकर बुधवार को जांच से जुड़ने को कहा है।

यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

यह भी पढ़े | कोरोना के असम में 2,409 नए मरीज पाए गए, राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,46,575 हुई : 15 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उल्लेखनीय है कि एनसीबी सुशांत की मौत मामले की जांच मादक पदार्थ के कोण से कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि मामले के कुछ पहलुओं पर स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए एनसीबी ने श्रुति मोदी और जया साहा को जांच से जुड़ने के लिए तलब किया है।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश में ऑनलाइन क्लास के दौरान स्कूल के ग्रुप में शेयर हुआ Porn Video, परिजनों में हड़कंप.

उन्होंने बताया कि दोनों को बुधवार को ड्रग मामले की जांच कर रही एनसीबी टीम के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि अब तक एनसीबी ने मामले में सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले श्रुति मोदी और जया साहा ने सीबीआई के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था जो सुशांत मौत मामले की अलग से जांच कर रही है।

सुंशात मौत मामले में दोनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और मुंबई पुलिस ने भी पूछताछ की थी।

अधिकारी ने बताया कि ईडी की पूछताछ के दौरान रिया और जया साहा की कुछ चैट सामने आई थी।

गौरतलब है कि 34 वर्षीय राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)