पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार आवश्यक वस्तु संशोधन कानून को लेकर कोर्ट में चुनौती देगी.
We will challenge it in Court: Punjab CM Captain Amarinder Singh on Essential Commodities (Amendment) Bill, 2020 https://t.co/b8sLnYDGU2 pic.twitter.com/mIwKXyx1C9— ANI (@ANI) September 15, 2020
Apple ने Watch Series-6 और Watch SE को मंगलवार को लॉन्च किया. जिसमें एप्पल वॉच एसई (Apple Wath SE) की कीमत (Price) 279 डॉलर, जबकि एप्पल वॉच सीरीज-6 (Apple Wath Series-6) का दाम 399 डॉलर रखा गया है. वहीं, वॉच सीरीज-3 199 डॉलर में मिलती रहेगी. भारत में Apple Watch Series 6 की शुरुआती कीमत 40,900 रुपये होगी.
असम राइफल्स ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मिजोरम में 55 लाख रुपये कीमत का विदेशी सिगरेट जब्त किया है.
Troops of Assam Rifles today, recovered an illegal consignment of foreign origin cigarettes worth approx Rs 55 lakhs from general area Toangsam (Champhai), Mizoram. The Carriers and recovered items handed over to Customs Department: Assam Rifles pic.twitter.com/gJaZpvqemb— ANI (@ANI) September 15, 2020
झारखंड सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना जांच का शुल्क 1500 रुपये तय किया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
We've capped cost for COVID-19 test in private hospitals at Rs 1,500. We're trying to maximize the number of tests, so we are increasing our test drives in government hospitals and are reducing the price at private hospitals: Banna Gupta, #Jharkhand Health Minister (file pic) pic.twitter.com/mB3xZiTvk5— ANI (@ANI) September 15, 2020
कोरोना के असम में मंगलवार को 2,409 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,46,575 हो गई.
Assam reported 2,409 COVID-19 cases today, taking total cases to 1,46,575 including 1,15,051 recoveries, 31,029 active cases and 492 deaths: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/XIG663LJoJ— ANI (@ANI) September 15, 2020
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,61,101 पहुंच गई है. बिहार में मंगलवार को 1,575 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,61,101 पहुंच गई है. बिहार में मंगलवार को 1,575 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,61,101 पहुंच गई है. बिहार में मंगलवार को 1,575 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है
बिहार के दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, दरभंगा में एम्स के निर्माण से जहां बिहार के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी, वहीं स्वस्थ भारत के संकल्प को भी नया बल मिलेगा. इससे न केवल हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग मिलेगी, बल्कि आसपास के लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा.
दरभंगा में एम्स के निर्माण से जहां बिहार के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी, वहीं स्वस्थ भारत के संकल्प को भी नया बल मिलेगा। इससे न केवल हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग मिलेगी, बल्कि आसपास के लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।https://t.co/kPP5WFJpil— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2020
सुशांत सिंह राजपूत मामले में श्रुति मोदी और जया शाह को NCB ने कल पूछताछ के लिए समन भेजा है.
Shruti Modi, former business manager of actor #SushantSinghRajput, and Jaya Shah summoned by Narcotics Control Bureau (NCB) tomorrow: NCB— ANI (@ANI) September 15, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सात परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें जल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं को बिहार में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काफी अहम बताया जा रहा है. इन परियोजनाओं की कुल लागत 541 करोड़ रुपये है. इन योजनाओं को बिहार में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काफी अहम बताया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार तड़के एनकाउंटर शुरू हो गया है. दरअसल, सुरक्षाबलों को काकापोरा के मारवल गांव में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को कॉर्डन ऑफ किया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ‘द सैलरी एंड अलाउंसेज़ ऑफ़ मिनिस्टर्स एक्ट 1952’ संशोधन बिल पेश करेंगे. सरकार की कोशिश होगी कि ये बिल आज ही पास हो जाए. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भारत-चीन के बीच जारी तनाव पर संसद को संबोधित कर सकते है. इसके अलावा आज लोकसभा की कार्यमंत्रणा समिति की भी बैठक होगी, जिसमें लोकसभा में आगे उठने वाले मुद्दों के बारे में फैसला होगा. इसका समय दोपहर 2 बजे है.
देश में मौसम की बात करे तो अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां बरकरार रहने की संभावना है. दक्षिणी कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी बिहार, विदर्भ, मराठवाडा, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह तथा अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है.
देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण थमनें का नाम नही ले रही है. पिछले 24 घंटों में विश्वभर में 2.40 लाख नए मामले सामने आए हैं और 4352 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि अबतक करीब तीन करोड़ लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 9 लाख 32 हजार संक्रमितों की जान भी जा चुकी है. बता दें कि भारत में अबतक संक्रमितों का आकड़ा 4,926,914 तक पहुंच चूका है जिसके साथ मौतों का आकड़ा 80,808 तक पहुंच चूका है.