कोरोनाकाल में देश के स्कूल बंद हैं. लेकिन इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस शुरू हैं. बच्चे घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन कुछ जगहों पर ऑनलाइन क्लास (Online Class) के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसने सभी को हैरान कर दिया. इसी कड़ी में एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से सामने आया है, जहां के श्योपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आठवीं कक्षा के वॉट्सएप (WhatsApp) ग्रुप पर पोर्न क्लिप शेयर हो गया. वहीं, जैसे ही घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन को मिली तो उन्होंने तुरंत ऑनलाइन क्लास बंद कर दिया. लेकिन इस शर्मनाक घटना के बाद परिजनों ने शिक्षकों को इस घटना के बाद खूब खरी खोटी सुनाई.
दरअसल श्योपुर में 8वीं कक्षा के बच्चों की व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑनलाइन क्लास की पढ़ाई चल रही थी. उसी दौरान ग्रुप पर यह अश्लील क्लिप शेयर हो गई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है. फिलहाल किसने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल प्रशासन का कहना है कि कोई टीचर ऐसी हरकत नहीं कर सकता है. वहीं, यह भी जानकारी सामने आई है कि क्लास वाले दिन कोई महिला टीचर बच्चों को पढ़ा रही थी. फिलहाल इस घटना के बाद बच्चे घबरा गए थे.
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले इसी तरह का मामला सामने आया था. जहां ऑनलाइन क्लास के दौरान पोर्न वीडियो शेयर करने के आरोप में एक 45 वर्षीय स्कूल टीचर (School Teacher) को गिरफ्तार किया गया था. दरअसल कोल्लम के मारुथमोनपल्ली इलाके (Kollam's Maruthamonpally Area) में राज्य पुलिस ने मंगलवार को एक ऑनलाइन क्लास (Online Class) के दौरान कथित तौर पर पोर्न वीडियो (Porn Video) शेयर करने के आरोप में टीचर को गिरफ्तार किया था.