शिमला, आठ नवंबर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में सुधार हो रहा है और वह जल्दी ही लौट आएंगे. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बुधवार को यह जानकारी दी. चौहान ने पत्रकारों से कहा कि सुक्खू दिवाली से पहले लौट सकते हैं. सुक्खू को पहले गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से अखिल भरतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के सामान्य वार्ड में स्थानांतरित किया गया था. कांग्रेस नेता को पेट में दर्द और संक्रमण की शिकायत के बाद 25 अक्टूबर को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (आईजीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था.
दो दिन बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है. आईजीएमसीएच के अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि मुख्यमंत्री की सेहत के बारे में और विशेषज्ञों की राय लेने के वास्ते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
चौहान ने बताया कि सुक्खू का स्वास्थ्य ठीक है, वह नियमित भोजन कर रहे हैं और महत्वपूर्ण फाइलें भी देख रहे हैं साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिकित्सकों की सलाह पर कुछ दिन और विश्राम कर सकते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)