Chhattisgarh Shocker: छत्तीसगढ़ में उप निरीक्षक की हत्या, चार गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits : Pixabay)

कोरबा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया जिले में होमगार्ड (Home Guard) में पदस्थ उप निरीक्षक की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस (Police) ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिला मुख्यालय में होमगार्ड विभाग में पदस्थ रीवा निवासी दीपेंद्र सिंह (Deepender Singh) (40) की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. Chhattisgarh: पारिवारिक विवाद के बाद एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिंह 24 अक्टूबर की रात से लापता था. पुलिस ने आज उसका शव जिले के सोंस गांव के करीब गेज नदी के तट पर बरामद किया है. उप निरीक्षक के लापता होने बाद उसके परिजनों ने 25 अक्टूबर को बैकुंठपुर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि​ सिंह के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तब जानकारी मिली कि उप निरीक्षक 24 अक्टूबर को नगर सेना में पदस्थ एक महिला कर्मचारी के घर गया था, वहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बाद में महिला के देवर और उसके साथियों ने मिलकर सिंह की हत्या कर शव को नदी के किनारे फेंक दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उप निरीक्षक की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)