देश की खबरें | सुशांत सिंह राजपूत की मौत से विचलित छात्रा ने लगाई फांसी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

दुर्ग, 23 जुलाई छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 13 वर्षीय छात्रा ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी होकर फांसी लगाकर जान दे दी।

दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर सात में अपने निवास में सातवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

यह भी पढ़े | बिहार: AIIMS पटना के नर्सिंग स्टाफ ने जॉब सिक्योरिटी और अन्य मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन: 23 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

भिलाई नगर पुलिस थाने के थानेदार त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को छात्रा के कमरे से एक पत्र बरामद हुआ है, जिसमें उसने कहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी है और इस लिए यह कदम उठा रही है।

छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी राजपूत की प्रशंसक थी और वह उसकी फिल्में देखा करती थी।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर इमेज बिल्डिंग को लेकर साधा निशाना तो शिवराज सिंह ने किया पलटवार, राहुल बाबा की लॉन्चिंग की अनगिनत कोशिशें हुई लेकिन सब फेल.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को जब लड़की के पिता अपनी पत्नी और अन्य बच्चों के साथ कहीं गए थे तो इस दौरान उनकी बेटी टेलीविजन में सुशांत की फिल्म ‘छिछोरे’ देख रही थी और उसने उनके साथ जाने से मना कर दिया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ वापस घर लौटे तो बेटी को पंखे से लटका पाया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)