राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर इमेज बिल्डिंग को लेकर साधा निशाना तो शिवराज सिंह ने किया पलटवार, राहुल बाबा की लॉन्चिंग की अनगिनत कोशिशें हुई लेकिन सब फेल
शिवराज सिंह चौहान और राहुल गांधी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. चाहे कोरोना को लेकर देश में बढ़ते मामले हों या फिर भारत-चीन सीमा विवाद हो. राहुल गांधी हर मोर्चे पर सरकार को आड़े हाथ लेते रहते हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका पूरा फोकस अपने इमेज बनाने पर है. उनके इस बयान पर अब मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पलटवार किया है. शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी की सफल लॉन्चिंग की अनगिनत कोशिशें की गईं लेकिन सब फेल हुई.

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल बाबा एक ऐसा प्रोजेक्ट हैं जिनकी सफल लॉन्चिंग की अनगिनत कोशिशें की गईं लेकिन सब फेल! सुना है फिर रीलॉन्चिंग हुई है, नतीजा फिर सिफ़र! यह भी पढ़ें-राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- सिर्फ अपनी इमेज बिल्डिंग में लगे हैं मोदी, संस्थाएं भी कर रही हैं यही काम

शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने एक वीडियो को जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा फोकस अपनी इमेज बनाने पर है. उन्होंने कहा कि सारी संस्थाएं इसी काम में जुटी हुई हैं, इससे राष्ट्रीय हित नहीं मुमकिन नहीं है. भारत-चीन विवाद पर उन्होंने कहा कि ड्रैगन से निपटने का जिक्र करते राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप बेहतर स्थिति में हैं, तभी आप काम कर पाएंगे.