देश की खबरें | छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा की हत्‍या
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

फिरोजाबाद (उप्र), 24 अक्टूबर फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात छेड़खानी का विरोध करने पर एक छात्रा की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़े | तमिलनाडु के छात्रों के आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल की मंजूरी न मिलने तक विरोध करेंगे: डीएमके.

पुलिस ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 12वीं की एक छात्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी क्‍योंकि उसने स्‍कूल से आते वक्‍त छींटाकशी कर रहे लड़कों का विरोध किया था।

इस बारे में वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीया छात्रा शुक्रवार को दोपहर अपने स्‍कूल से लौट रही थी तो तीन युवकों ने उस पर छींटाकशी की।

यह भी पढ़े | Guidelines For Implementation Of Interest Waiver On Loan वित्त मंत्रालय ने ऋण पर ब्याज माफी के कार्यान्वयन के लिए दिशानिर्देश किए जारी.

उन्होंने कहा कि लड़की ने छेड़खानी का विरोध करते हुए लड़कों को भला-बुरा कहा और अपने घर आ गई। शुक्रवार की रात वही तीनों लड़के पीड़िता के घर आ गये और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

पटेल ने बताया कि पिता व परिवार के अन्य लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने गोलियां चलाकर लड़की की हत्‍या कर दी और मौके से फरार हो गए। परिजनों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी।

इस संबंध में लड़की के परिजनों की तहरीर पर तीन युवकों मनीष यादव, सोपाली यादव व गौरव चक के खिलाफ छेड़खानी व हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पटेल ने कहा कि फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)