स्टंप्स के समय ईश्वरन और जगदीसन क्रमशः: 51 और 67 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि टीम ने इस दौरान 36 ओवर में बिना किसी नुकसान के 124 रन बना लिये।
भारत बी की टीम अब भी भारत सी से 401 रन पीछे है। बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज और भारत बी के कप्तान ईश्वरन ने 91 गेंद की नाबाद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीसन ने 126 गेंद की नाबाद पारी में अब तक आठ चौके जड़े हैं।
भारत सी के किसी भी गेंदबाज को दूसरे दिन सफलता नहीं मिली। तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर के चोटिल होने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गयी। वॉरियर सिर्फ सात गेंद डालने के बाद चोटिल हो गये और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
इससे पहले युवा मानव सुथार ने 156 गेंद में 82 रन की पारी के साथ भारत सी को 500 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (74 गेंद में 58 रन) के आउट होने के बाद एक छोर संभाले रखा और आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे।
सुथार को अंशुल कंबोज (27 गेंद में 38 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने आठवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की।
सुथार ने प्रथम श्रेणी में अपनी चौथी अर्धशतकीय पारी के दौरान भारत बी के गेंदबाजों को परेशान किया और 11 चौके जड़े।
भारत बी के लिए लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 73 रन देकर चार जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 126 रन देकर चार विकेट चटकाये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)