BJP on Rahul Gandhi: सशस्त्र बलों के पराक्रम को कम करके आंकना बंद करें राहुल गांधी; भाजपा

नयी दिल्ली, 23 मई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को लोकसकभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उनकी हालिया टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा और कहा कि उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम को कम करके आंकना और देश की सुरक्षा को खतरे में डालना बंद करना चाहिए. गांधी को ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर कांग्रेस नेता की टिप्पणियों का इस्तेमाल इस्लामाबाद द्वारा भारत को ‘‘बदनाम करने’’ के लिए किया जा रहा है.

भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राहुल गांधी, आप तय करें कि आप किस तरफ हैं. आपको तय करना होगा कि आप भारत के विपक्ष के नेता हैं या पाकिस्तान के निशान-ए-पाकिस्तान हैं.’’ राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारत के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाया था. यह भी पढ़ें : Yoga In Mumbai Local: रेसलर संग्राम सिंह ने मुंबई की लोकल ट्रेन में यात्रियों को सिखाया योगा, अंधेरी से चर्चगेट के बीच लोगों ने दिखाया उत्साह (Watch Video)

भाटिया ने कांग्रेस नेता से कहा, ‘‘राहुल गांधी, हमारे बहादुर सशस्त्र बलों की वीरता और प्रतिबद्धता को कम करके आंकना बंद करें, ऐसे सवाल पूछना बंद करें जो नहीं पूछे जाने चाहिए. वह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालते हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ''जानबूझकर ऐसे सवाल पूछना, हमारे देश के लिए शत्रुतापूर्ण देशों के एजेंडे को आगे बढ़ाना राहुल गांधी का मूल चरित्र रहा है.'