कोलकाता, 10 जनवरी : कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने यह दावा करने के लिए भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और शहर के 10 पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है कि पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की दूसरी घटना से राज्य की बदनामी हुई है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी थी.
यह घटना बिहार में हुई थी जब हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन तीन जनवरी को प्रदेश से होकर गुजर रही थी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले कहा था कि इस राज्य में वह घटना होने की “फर्जी खबर” फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : भाजपा के खिलाफ अब सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी लड़ाई : शिवपाल सिंह यादव
पुलिस अधिकारी ने कहा, “भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और 10 पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह घटना वास्तव में बिहार में हुई थी. इससे पश्चिम बंगाल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. इसलिए, उनके खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.”