मुंबई, 23 सितंबर स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी जारी रही और मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन 384 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी नये शिखर पर बंद हुआ।
कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों के बेहतर पूंजी प्रवाह और एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख से घरेलू बाजार बढ़त में रहे।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 384.30 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 84,928.61 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 436.22 अंक उछलकर रिकॉर्ड 84,980.53 अंक पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 148.10 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये शिखर 25,939.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 165.05 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 25,956 अंक पर पहुंच गया था।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती से उत्साह बना हुआ है और घरेलू बाजार नये शिखर पर पहुंच गया। कच्चे माल की लागत में नरमी और दुनिया के अन्य केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में कटौती को देखते हुए ऐसी उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक रुख में बदलाव कर सकता है। इससे मूल्यांकन के स्तर पर स्थिति अनुकूल होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, देश के पीएमआई (खरीद प्रबंधक सूचकांक) आंकड़े में नरमी आई है, लेकिन निवेशकों को उम्मीद है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से धारणा में स्थिरता आएगी।’’
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 3.29 प्रतिशत के लाभ में रही। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयर भी बढ़त में रहे।
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं।
मार्केट्स मोजो ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित गोलिया ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती भारत समेत वैश्विक मौद्रिक नीति के रुख में बदलाव का संकेत है।’’
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.73-0.73 प्रतिशत मजबूत हुए।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 14,064.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। जापान में बाजार में सोमवार को अवकाश था।
यूरोप के प्रमुख बाजरों में कारोबार का मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.55 डॉलर प्रति बैरल रहा।
बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1,359.51 अंक चढ़कर 84,544.31 अंक के उच्चस्तर पर तथा एनएसई निफ्टी 375.15 अंक के लाभ से नये शिखर 25,790.95 अंक पर बंद हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)