देहरादून, 20 नवंबर उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) तथा आबकारी विभाग की एक टीम ने बुधवार को नैनीताल जिले के मुखानी क्षेत्र में एक मकान में चल रही नकली शराब की एक फैक्टरी का भंडाफोड़ करने का का दावा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने यहां बताया कि एसटीएफ और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में इस फैक्टरी से भारी मात्रा में नकली शराब, रसायन, कच्चा माल तथा उपकरण बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि किराये के मकान में नकली शराब की यह फैक्टरी पिछले एक माह से चल रही थी और यहां तैयार नकली शराब की आपूर्ति हल्द्वानी क्षेत्र में की जा रही थी जबकि नकली शराब बनाने के लिए रसायन एवं अन्य कच्चा माल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लाया जाता था।
भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी विशाल मंडल नैनीताल जिले के लालकुआं का रहने वाला है और उस पर पहले से उत्तराखंड पुलिस तथा आबकारी विभाग में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं ।
उन्होंने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर मुखानी में एक मकान में छापा मारा गया जहां मंडल नकली शराब तैयार करता मिला । उनके अनुसार उसे मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से बाजपुर गुलाब माल्टा मार्का की तैयार नकली शराब, रसायन , कच्चा माल एवं नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये।
उन्होंने बताया कि इस फैक्टरी के बारे में आस-पास के लोगों को भनक तक नही थी और तैयार शराब की हल्दवानी क्षेत्र के रेस्त्राओं एवं होटलों में आपूर्ति की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिस व्यक्ति द्वारा कच्चे माल की आपूर्ति की जा रही थी उसके बारे में भी एसटीएफ को ठोस सुराग मिला है और उसके खिलाफ भी कार्रवाही की जायेगी ।
मंडल के खिलाफ पहले से नैनीताल जिले के थाना काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं एवं आबकारी विभाग में नकली शराब बनाने व तस्करी के कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)