Jharkhand Exit Poll Results 2024: 'पीपुल्स पल्स' ने 'NDA', 'एक्सिस माइ इंडिया' ने 'इंडिया' ब्लॉक को बहुमत का अनुमान जताया
Jharkhand Exit Poll Results 2024

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस). झारखंड में बुधवार को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग के साथ ही सभी सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब एग्जिट पोल के रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं. 'पीपुल्स पल्स' के अनुसार राज्य में इस बार 'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन' (एनडीए) की सरकार बनने का अनुमान है, जबकि 'एक्सिस माइ इंडिया' के अनुसार 'इंडिया' ब्लॉक को बहुमत मिलेगा.

झारखंड में चार एजेंसियों के एग्जिट पोल में BJP की सरकार, दो ने इंडी गठबंधन का दिया साथ.

राज्य में की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 का है. प्रदेश में दो चरणों में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद तमाम एग्जिट पोल के रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं.

'पीपुल्स पल्स' एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 44 से 53 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, 'इंडिया' ब्लॉक को 25 से 37 सीटों मिल सकती हैं, जो बहुमत के आंकड़े से काफी कम है. इसके अलावा पांच से नौ सीटें 'अन्य' के खाते में जाती दिख रही हैं.

'एक्सिस माइ इंडिया' के सर्वे रिपोर्ट की मानें तो झारखंड विधानसभा चुनाव में 'इंडिया' ब्लॉक के 53 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, इसने 'एनडीए' के मात्र 25 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया है. एजेंसी ने तीन सीटें 'अन्य' को मिलने की संभावना जताई है.

मतदान के बाद कई एजेंसियां अपने अनुमान जारी करती हैं जो मतगणना के बाद गलत भी साबित हो सकती हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 जून को सामने आएंगे. इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी और कौन विपक्ष में बैठेगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान संपन्न हुए. पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ.