मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उन्होंने वोट देने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "मशाल सुप्रीमेसी! एमवीए की जीत तय!". तस्वीर में वह कैमेल कलर की Burberry ब्रांड की टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने नजर आ रही थीं. इस तस्वीर को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ट्रोल हो गईं.
Maharashtra Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र में फिर महायुती सरकार, पोल ऑफ पोल्स में MVA को झटका.
कैसे हुईं ट्रोल?
प्रियंका चतुर्वेदी के इस पोस्ट के बाद, सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. कुछ यूजर्स ने उनकी टी-शर्ट की कीमत को लेकर सवाल उठाए.
कई ट्रोलर्स ने दावा किया कि प्रियंका ने 30,000 रुपये की टी-शर्ट पहनी है. एक यूजर ने उन्हें "ब्रांड की दुकान" कहते हुए उनके लक्ज़री ब्रांड की पसंद पर कटाक्ष किया. एक अन्य ने उनकी तस्वीर का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए Burberry ब्रांड के टी-शर्ट की कीमतें दिखाईं.
वोट देने के बाद शेयर की तस्वीर
Mashaal supremacy! MVA victory!
🔥🔥🔥 pic.twitter.com/un4hV0xV4X
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) November 20, 2024
30 हजार की टी-शर्ट पहनने पर हुईं ट्रोल
Dharavi ko slum me rehne dena hai khud 30k aspas T-shirt
— Chintan (@chintan20) November 20, 2024
लोगों ने कहा ब्रांड की दुकान
Brand ki dukaan bankar chali ek mohatarma vote karne
— Konknastha Bharatiya (Modi Ka Parivar) (@BharatFirst3112) November 20, 2024
ट्रोलर्स ने सिर्फ उनकी टी-शर्ट की कीमत पर ही नहीं, बल्कि उनके राजनीतिक स्टैंड पर भी सवाल उठाए. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि जो नेता धारावी पुनर्विकास परियोजना का विरोध करती हैं, वह खुद महंगे कपड़े पहन रही हैं.
प्रियंका चतुर्वेदी का पलटवार
मेरी एक फोटो ने कितने सारे भाजपाई लोगों के २₹ ट्वीट टारगेट को पूरा करने में आज मदद की हैं, अत्यंत ख़ुशी हुई।
आने वाले समय में भी वादा है आपकी ट्रॉलिंग की दुकान बंद नहीं होने दूँगी :-)
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) November 20, 2024
प्रियंका चतुर्वेदी ने इस ट्रोलिंग का जवाब बेहद व्यंग्यात्मक अंदाज में दिया. उन्होंने लिखा, "मेरी एक फोटो ने कितने सारे भाजपाई लोगों के २₹ ट्वीट टारगेट को पूरा करने में आज मदद की हैं, अत्यंत खुशी हुई. आने वाले समय में भी वादा है आपकी ट्रोलिंग की दुकान बंद नहीं होने दूंगी."