Maharashtra Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र में फिर महायुती सरकार, पोल ऑफ पोल्स में MVA को झटका
Mahayuti Leaders | PTI

Maharashtra Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं, और यह संकेत दे रहे हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगा. एग्जिट पोल के अनुसार, महायुति को इस बार एक मजबूत जीत मिलने की उम्मीद है, जिससे विपक्षी महाविकास आघाड़ी (MVA) को बड़ा झटका लग सकता है. अधिकांश एग्जिट पोल में महायुती गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है.

Satta Bazar बनवा रहा किसकी सरकार? महाराष्ट्र, यूपी में किसे कितनी सीट; देखें पूरा आंकड़ा.

  • MATRIZE के एग्जिट पोल के आंकड़ो के मुताबिक महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को 150-170 सीटें, एमवीए को 110-130 सीटें और अन्य को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है.
  • Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के मुताबिक महराष्ट्र में महायुति को 152 से 160, एमवीए गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान है.
  • JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 110 सीटें, एमवीए को 94 और अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान है.
  • पीपल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार महायुति को 175 से 195 सीटें, महाविकास आघाड़ी (MVA) को 85 से 112 सीटें और अन्य को 7 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है.
  • Poll Diary एग्जिट पोल के अनुसार, महराष्ट्र में महायुति को 150 से 170, एमवीए गठबंधन को 110 से 130सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जाने का अनुमान है.
  • रिपब्लिक के एग्जिट पोल के अनुसार, महराष्ट्र में महायुति को 137 से 157, एमवीए गठबंधन को 126 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को 2 से 8 सीटें जाने मिलने का अनुमान है.
  • इलेक्ट्रोल एज  के एग्जिट पोल के आंकड़ो के मुताबिक महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को 118 सीटें, एमवीए को 150 सीटें और अन्य को 20 सीटें मिलने का अनुमान है.
  • PMARQ एग्जिट पोल में भी महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन यानी महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है. PMARQ के एग्जिट पोल के आंकड़ो के मुताबिक महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को 137-157 सीटें, एमवीए को 126-146 सीटें और अन्य को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान है.

पोल ऑफ पोल्‍स में महायुति को पूर्ण बहुमत

पोल ऑफ पोल्‍स में भी बीजेपी की अगुआई वाली महायुति को स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी करते हुए दिखाया गया है. वहीं, एमवीए पिछड़ता दिख रहा है. पोल ऑफ पोल्‍स के नतीजों में बीजेपी की अगुआई वाली महायुति को 152 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, एमवीए को 126 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्‍य को 10 सीटें मिलने का अनुमान है.

महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन (बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट, और अजित पवार गुट) की सरकार है.

विपक्षी महाविकास आघाड़ी (MVA), जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (UBT), और एनसीपी (शरद पवार गुट) शामिल हैं. MVA ने इस बार पूरी ताकत लगाई थी ताकि बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया जा सके. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजे यह दिखा रहे हैं कि महायुति की पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है.

एग्जिट पोल के नतीजे यह संकेत दे रहे हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी का दबदबा बरकरार है और बीजेपी के नेतृत्व में महायुति को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि एग्जिट पोल महज एक अनुमान है. अब सभी की निगाहें 23 नवंबर पर टिकी हैं, जब जनता का असली फैसला सामने आएगा.