चेन्नई, 16 नवंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन ने रानीपेट जिले के पनपक्कम में तमिलनाडु राज्य उद्योग संवर्धन निगम लिमिटेड (एसआईपीसीओटी) औद्योगिक एस्टेट में ताइवान की जूता बनाने वाली इकाई की सोमवार को आधारशिला रखी।
राज्य सरकार ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री ने चेन्नई स्थित सचिवालय से डिजिटल माध्यम से गैर-चमड़े के जूते बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हांग फू की 1,500 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया। इससे 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात, जापान, सिंगापुर, स्पेन और अमेरिका सहित कई देशों की यात्रा की थी और 2030 तक राज्य को एक हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत तमिलनाडु में निवेश के लिए औद्योगिक कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
विज्ञप्ति में बताया गया कि हांग फू एक बहुराष्ट्रीय समूह है, जिसकी 20 से अधिक सहायक कंपनियां हैं।
यह समूह खेलकूद में इस्तेमाल होने वाले जूता का डिजाइन तैयार कर उनका निर्माण करता है और बिक्री करता है। यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जूता निर्माता कंपनी है।
हांग फू को पनपक्कम में 200 एकड़ जमीन आवंटित की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)