जरुरी जानकारी | स्पेंसर रिटेल का तीसरी तिमाही का घाटा कम होकर 47.3 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 16 जनवरी स्पेंसर रिटेल लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा सिमटकर 47.34 करोड़ रुपये रह गया है।

आरपी संजीव गोयनका की कंपनी स्पेंसर रिटेल ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 51.20 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 20.9 प्रतिशत घटकर 516.97 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 654.01 करोड़ रुपये थी।

स्पेंसर रिटेल ने अपने निवेशक प्रस्तुतीकरण में कहा, ‘‘उपभोक्ता खर्च के मामले में कंपनी के लिए त्योहारी तिमाही नरम रही।’’

स्पेंसर रिटेल का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 20.2 प्रतिशत घटकर 567.44 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले यह 711.54 करोड़ रुपये था।

स्पेंसर रिटेल की कुल आय, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, दिसंबर तिमाही में मामूली रूप से 21.23 प्रतिशत घटकर 520.03 करोड़ रुपये रह गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)