मुंबई के पास लोकल ट्रेन के पहिये से चिंगारी निकली, यात्री कोच से कूदे
मुंबई लोकल (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 16 फरवरी : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक चलती लोकल ट्रेन के पहियों से चिंगारी निकलने लगी. अधिकारियों ने कहा कि ऐसा ‘‘ब्रेक बाइंडिंग’’ (ट्रेनों के पहियों के ब्रेक जाम) के कारण हुआ और घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. मुंबई से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है जिसमें यात्रियों को रुकी हुई ट्रेन से कूदते देखा जा सकता है.

रेलवे के सूत्रों ने कहा कि सुबह का व्यस्त समय होने के कारण ट्रेन खचाखच भरी थी. पहियों से चिंगारी निकलते देख, ट्रेन के रुकते ही यात्री उससे कूदने लगे. मध्य रेलवे (सीआर) के प्रवक्ता ने कहा कि घटना आसनगांव स्टेशन पर सुबह करीब आठ बजकर 55 मिनट पर हुई जो मुंबई से 70 किलोमीटर दूर है. लोकल ट्रेन छत्रपत्रि शिवाजी महाराज टर्मिनस (दक्षिण मुंबई में) से ठाणे में कसारा जा रही थी. यह भी पढ़ें: सूर्य के अध्ययन के लिये आदित्य-एल1 का समयबद्ध प्रक्षेपण सुनिश्वित किया जायेगा : सरकार

अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है और ऐसा ‘‘ब्रेक बाइंडिंग’’ के कारण हुआ जिसमें पहियों में ब्रेक जाम हो जाता है और कभी कभी घर्षण से धुंआ या चिंगारी उठने लगती है. अधिकारी ने कहा कि संबंधित रेलवे अधिकारियों ने इसका जायजा लिया और बाद में ट्रेन का सामान्य रूप से संचालन होने लगा. उन्होंने बताया कि कोच के कार शेड में जाने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी.