देश की खबरें | भाजपा के वीडियो में कुछ भारतीय क्षेत्रों को चीन और पाकिस्तान का हिस्सा बताया जाना संप्रभुता से खिलवाड़: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 14 जुलाई कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके कई नेताओं के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट एक एनिमेटेड वीडियो में भारत के कुछ क्षेत्रों को चीन और पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दर्शाया गया है जो देश की संप्रभुता और अखंडता के साथ खिलवाड़ है।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस के इस आरोप पर भाजपा की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सुप्रिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज दिन में करीब एक बजे भाजपा के हैंडल से एक एनीमेशन वीड‍ियो ट्वीट क‍िया गया। इस वीड‍ियो में भारत की जमीन का ह‍िस्‍सा चीन और पाक‍िस्‍तान में दिखाया गया है। अब वे ट्वीट ड‍िलीट कर भाग गए हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने भारत की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ किया है, यह गलती नहीं गुनाह है। मोदी सरकार द्वारा लाई गई 'भू-स्थानिक सूचना विनियमन विधेयक' के अनुसार- कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म और एजेंसी, अगर भारत के नक्शे के साथ खिलवाड़ करे तो उसे 100 करोड़ रुपये का जुर्माना और सात साल की सजा होगी। सवाल यह है कि भारतीय जनता पार्टी में जेल कौन जाएगा?’’

सुप्रिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को माफी मांगनी चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)