WI vs SA 2nd Test Day 3 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 40 रन से हराकर श्रृंखला जीती, केशव महराज बनें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज
South Africa Test Team (Photo: ICC)

WEST INDIES CRICKET TEAM VS SOUTH AFRICA CRICKET TEAM 2nd Test Day 3 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सामने 263 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन उसकी टीम 222 रन पर आउट हो गई. यह लगातार 10वां अवसर है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज से टेस्ट श्रृंखला जीती। पहली पारी में दो विकेट लेने वाले महाराज ने दूसरी पारी में 37 रन देकर तीन विकेट लिए. तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने 50 रन देकर तीन विकेट लिए. वेस्टइंडीज की तरफ से नौवें नंबर के बल्लेबाज गुडाकेश मोती ने सर्वाधिक 45 रन बनाए. महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में अपने कुल विकेटों की संख्या 171 पर पहुंचा दी है और इस तरह से वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने ह्यू टेफील्ड को पीछे छोड़ा. महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में 13 विकेट लिए. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 40 रन से हराकर सीरीज पर किया 1-0 से कब्जा, देखें WI बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 223 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पूरी टीम 246 रन पर आउट हो गई. वेस्टइंडीज के सामने 263 रन का लक्ष्य था लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नहीं चल पाए. मोती और जोशुआ डा सिल्वा (27) ने 77 रन की साझेदारी करके उम्मीद जगाई लेकिन महाराज ने इन दोनों को आउट करके दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 160 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 144 रन पर आउट हो गई थी. इन दोनों टीम के बीच बारिश से प्रभावित रहा पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. अब इन दोनों टीम के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला खेली जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)