सामाजिक कार्यकर्ता ने नाबालिग को पीटने से संबंधित वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज करायी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

जींद (हरियाणा), 28 अगस्त : हरियाणा (Haryana) में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग, हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग व जींद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोशल मीडिया पर आए उस वीडियो की जांच कराने को लेकर शिकायत की है जिसमें कथित रूप से कुछ लोगों द्वारा एक नाबालिग बच्चे को पीटने की घटना दिखायी गयी है.

सामाजिक कार्यकर्ता ने यह जानकारी दी. सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश खापड़ ने शिकायत में कहा है कि वीडियो में दिख रहा बच्चा उनके गांव का है. यह भी पढ़ें :पीडीपी ने जम्मू कश्मीर प्रशासन पर कोविड प्रोटोकॉल केवल पार्टी की बैठकों पर लागू करने का लगाया आरोप

इसमें उन्होंने दावा किया कि 12 साल का बच्चा अनुसूचित जाति से है तथा कुछ लोग उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसे पीट रहे थे. खापड़ ने कहा कि उन्होंने चार लोगों के खिलाफ शिकायत की है.