स्मृति ईरानी ने सरकारी बंगला खाली किया, नए मंत्रियों को आवास आवंटित करने के लिए बैठक आयोजित
Smriti Irani - ANI

नयी दिल्ली, 12 जुलाई : स्मृति ईरानी सहित चार पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने लुटियंस दिल्ली स्थित अपने सरकारी बंगले खाली कर दिए हैं. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मंत्रियों को बंगले आवंटित करने के संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल को 3, कृष्ण मेनन मार्ग स्थित बंगला आवंटित किए जाने की संभावना है. यह बंगला पहले पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पास था.

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत संपदा निदेशालय केंद्रीय मंत्रियों को सरकारी बंगले आवंटित करता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के लुटियंस क्षेत्र में 28, तुगलक क्रीसेंट स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है. ईरानी ने इस सप्ताह के शुरू में यह बंगला खाली किया. हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में वह अमेठी संसदीय सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से डेढ़ लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गयी थीं. यह भी पढ़ें : Delhi Shocker: दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे व्यक्ति की पीटकर हत्या

उन्होंने 2019 के संसदीय चुनाव में इस सीट से जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था तब उनकी काफी चर्चा हुई थी. वह केंद्र की पिछली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ उन्होंने (ईरानी ने) इस सप्ताह के शुरू में अपना सरकारी आवास खाली कर दिया.’’

उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्रियों एवं सांसदों को नयी सरकार के गठन के एक महीने के अंदर सरकारी आवास खाली कर देना होता है.