देश की खबरें | एसकेयूएएसटी ने कृषि-उद्यमिता स्टार्टअप प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की

श्रीनगर, 25 सितंबर शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में कृषि-उद्यमियों की अगली पीढ़ी तैयार करने के लिए एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया।

अधिकारियों ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने चालू वर्ष में एसकेयूएएसटी को 550 कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने की अनुमति प्रदान की है।

एसकेयूएएसटी के कुलपति नजीर अहमद गनई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें अपने कृषक समुदाय को जीवन यापन वाली कृषि से टिकाऊ वाणिज्यिक कृषि की ओर ले जाना है। हमें अगले पांच वर्षों में कृषि सकल घरेलू उत्पाद को दोगुना करने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना है।’’

पिछले वर्ष विश्वविद्यालय ने 66 कौशल कार्यक्रम लागू किये। गनई ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि देश स्टार्टअप संस्कृति की ओर बढ़े क्योंकि भारत दुनिया में एक बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर को देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम मानचित्र पर लाने में विश्वविद्यालयों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।’’

पिछले वर्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लाभार्थी सज्जाद उल अकबर वानी ने कहा कि कौशल विकास एक अच्छा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षित युवा घर बैठे हैं, कुछ माइग्रेन से पीड़ित हैं और कुछ अवसाद में चले गए हैं। मेरी पत्नी भी पढ़ी-लिखी है और परिवार की आय में योगदान देना चाहती है। उसने एमएससी और एमएड किया है लेकिन निजी क्षेत्र में शिक्षक की नौकरी करने से उसे कुछ हजार रूपये मात्र मिलेंगे ।’’

वानी ने कहा कि वह पिछले साल इस कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी पत्नी को प्रशिक्षण कार्यक्रम में लाए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक उद्यमशील इकाई शुरू करने का फैसला किया। हमने केसर को नकदी फसल के रूप में बढ़ावा देने का फैसला किया और कुछ नवाचार किया। हमने एक नया इत्र लॉन्च किया...छोटी सी शुरुआत की और अच्छा रिटर्न मिला। हम शिक्षित लोग चाहते हैं कि कश्मीर के युवाओं को इस प्रशिक्षण से लाभ मिले।’’

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी साहिल अलकबंद ने कहा कि पिछले साल के कार्यक्रम के बाद 20 स्टार्टअप पंजीकृत किए गए थे जो प्रशिक्षण की सफलता का संकेत देते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)