गौतमबुद्ध नगर जनपद में की छह लोगों ने की कथित आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits- PTI)

नोएडा (उप्र), 7 जुलाई : गौतमबुद्ध नगर जनपद के विभिन्न जगहों पर दो महिलाओं समेत छह लोगों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के विसरख गांव में नितिन पाल (23) ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते फांसी लगा ली. वह एक कंपनी में काम करता था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है. उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 8 के बी- ब्लॉक में बबली ने पति से हुए विवाद के बाद कथित रूप से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. गंभीर हालत में उसको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी.

मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 24 थानाक्षेत्र के सेक्टर 52 में केरल के कन्नूर निवासी विशांत विनकल विनोद (36) ने बीती रात को अपने घर पर कथित रूप से फांसी लगा ली. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है, कि वह कर्ज में डूबे हुए थे, जिसकी वजह से काफी दिनों से मानसिक तनाव में थे. उन्होंने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के इलाबास गांव में जितेंद्र (35) ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते कथित रूप से फांसी लगा ली. उन्होंने बताया कि वह एक कंपनी में काम करता था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मुस्लिम महिला ने पति पर लगाया लव जिहाद का आरोप

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना-2 क्षेत्र के बीटा-2 में अनिरुद्ध सिंह (30) ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के चौड़ा गांव में पूजा भारती ने भी कथित रूप से फांसी लगा ली.