कोहिमा, आठ जनवरी नगालैंड में रविवार को कोविड-19 के छह नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,270 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के नौ नये मामले सामने आये थे।
अधिकारी के मुताबिक आज राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 703 रही।
नगालैंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के आठ मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 30,405 हो गई है। फिलहाल 81 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य से 1081 कोविड-19 मरीज अन्य राज्यों में चले गये।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 94.22 प्रतिशत हो गयी है।
अधिकारी के अनुसार राज्य में अब तक 7,61,772 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की 13,42,603 खुराक दी गयी है।
इस बीच राज्य सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के अंदेशा से 31 जनवरी तक रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक फिर रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)