भुवनेश्वर: ओडिशा में बृहस्पतिवार को छह और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छह में से चार मामले जाजपुर जिले के हैं जबकि दो मामले बालासोर जिले के हैं. अधिकारी ने कहा कि जाजपुर में संक्रमित चारों लोग हाल ही में पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से ओडिशा आए थे. इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि बालासोर में संक्रमित दोनों व्यक्ति कोरोना वायरस मरीज के संपर्क में आए थे.
राज्य में कोविड-19 संक्रमण के अबतक 89 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 33 लोग ठीक हो चुके हैं और 55 लोग अब भी संक्रमित हैं. इन 89 मामलों से 62 पुरूष हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद कर रहा लॉकडाउन, लेकिन और अधिक जांचें करने की जरूरत: सरकार
इसके अलावा भुवनेश्वर के 72 वर्षीय एक व्यक्ति की छह अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)