गंगटोक, 21 अक्टूबर : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य में आई अचानक बाढ़ के दौरान उत्तरी सिक्किम में फंसे पर्यटक वाहनों के चालकों को 20 हजार रुपये से अधिक के चेक सौंपे. चार अक्टूबर को तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य के उत्तरी हिस्से में मंगन जिले से सड़क संपर्क टूट गया था, जिसके चलते 223 से अधिक पर्यटक वाहन चालक लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग में फंसे हुए थे.
शुक्रवार को पर्यटक वाहनों के चालकों को चेक वितरित करते हुए मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई राहत इस कठिन समय के दौरान ड्राइवरों को होने वाली कठिनाइयों को कम करने में मदद करेगी. तमांग ने कहा कि सिक्किम मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की ओर से दो करोड़ रुपये का दान मिला है. यह भी पढ़ें : पीयूसीसी उल्लंघनों के लिए इस साल 15 अक्टूबर तक 1.5 लाख से अधिक चालान जारी किए गए: दिल्ली यातायात पुलिस
उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय में समर्थन के लिए खांडू और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को धन्यवाद दिया. सिक्किम के मुख्यमंत्री ने आगे आकर बाढ़ से प्रभावित राज्य के लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में योगदान करने वाले कई व्यक्तियों और संगठनों का आभार व्यक्त किया.