Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का आगाज हो चुका है. पहले ही दिन क्रिकेट फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. इस टूर्नामेंट में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के लिए इंटरनेशनल मैच खेले कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई (Mumbai) के लिए और दिल्ली (Delhi) के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) भी खेल रहे हैं. सभी की नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर है. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपना 37 वां लिस्ट-ए शतक जड़ दिया. 237 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम का आगाज शानदार रहा. रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए पारी की शुरुआत की और 62 गेंदों में चौकों और आठ छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. यह भी पढ़ें: India Women vs Sri Lanka Women, 3rd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी
वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दौरान विराट कोहली ने दिल्ली क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर के 16,000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में ये मुकाम हासिल किया. विराट कोहली भारत की ओर से इस आंकड़े को छूने वाले सचिन तेंदुलकर (21,999) के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट कोहली ने दिल्ली से खेलते हुए और रोहित शर्मा ने मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए शतक लगाए. विराट कोहली ने बुधवार को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेले गए मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलते हुए 101 गेंदों में 3 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 131 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. अब ये दोनों धुरंधर बल्लेबाज इस घरेलू टूर्नामेंट में कम से कम 1-1 मैच और खेलने वाले हैं. चलिए इस बारे में विस्तार से बताते हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली कब खेलेंगे अपना अगला मुकाबला
रोहित शर्मा मुंबई के दूसरे एलीट ग्रुप-C मैच में भी खेलेंगे, जो कल यानी 26 दिसंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम में उत्तराखंड के खिलाफ खेला जाएगा. उत्तराखंड को अपने पहले मैच में हार मिली थी. दूसरी तरफ विराट कोहली भी कल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में गुजरात के खिलाफ दिल्ली का दूसरा एलीट ग्रुप-D मैच खेलेंगे. बता दें कि गुजरात ने भी अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की हुई है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली
टीम इंडिया को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर वनडे सीरीज खेलनी है. इस 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना लगभग तय है. ये दोनों दिग्गज हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संपंन्न हुई वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखे थे.













QuickLY