तीन अधिकारियों ने संघर्षविराम वार्ता में प्रगति को स्वीकार करते हुए कहा कि आने वाले दिन 15 महीने से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिहाज से अहम होंगे, जिसने पश्चिम एशिया को अस्थिर कर रखा है। उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह जानकारी दी, क्योंकि वे इस वार्ता पर चर्चा करने के लिए अधिकृत नहीं थे।
इन तीन अधिकारियों में से एक के साथ हमास के भी एक अधिकारी ने कहा कि अभी कई बाधाएं दूर होनी बाकी हैं। पिछले साल कई मौकों पर अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि वे एक समझौते पर पहुंचने की कगार पर थे, लेकिन बातचीत ठप हो गई।
वार्ता से अवगत एक व्यक्ति ने कहा कि रातोंरात सफलता मिली और समझौते का एक प्रस्तावित मसौदा पेश किया गया। इस व्यक्ति ने कहा कि इजराइल और हमास के वार्ताकार अब इसे अंतिम मंजूरी के लिए अपने-अपने नेताओं के पास भेजेंगे।
संबंधित व्यक्ति ने यह भी कहा कि खाड़ी देश कतर के मध्यस्थों ने हमास पर समझौते को स्वीकार करने के लिए नए सिरे से दबाव बनाया है, जबकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ इजराइलियों पर दबाव डाल रहे हैं। विटकॉफ हाल ही में वार्ता में शामिल हुए और हाल के दिनों में इस क्षेत्र में ही रहे हैं।
इस व्यक्ति ने कहा कि मध्यस्थों ने प्रत्येक पक्ष को समझौते का मसौदा सौंप दिया है और अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण होंगे।
मिस्र के एक अधिकारी ने कहा कि रातोंरात अच्छी प्रगति हुई है, लेकिन इसमें कुछ और दिन लगने की संभावना है। इस अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों का लक्ष्य ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले एक समझौते पर पहुंचना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)