जरुरी जानकारी | सिग्नेचर ग्लोबल ने 'दक्षिण विस्तास’ परियोजना में 2,300 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची

नयी दिल्ली, 26 नवंबर जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी प्रमुख कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लि. ने गुरुग्राम की ‘दक्षिण विस्तास’ परियोजना में 2,300 करोड़ रुपये की बिक्री की है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रजत कथूरिया ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम के बाद निवेशकों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘सितंबर महीने में केवल 10 दिन के भीतर एक ही परियोजना में हमने भूखंड समेत कुल 2,300 करोड़ रुपये की बिक्री की।’’

कथूरिया ने कहा, ‘‘इस परियोजना में आवास और भूखंड शामिल हैं। आवास के तहत कुल बिक्री 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की रही जबकि हमने 1,000 करोड़ रुपये के भूखंड भी बेचे।’’

गुरुग्राम जिले में सोहना एलिवेटेड कॉरिडोर के पास स्थित ‘दक्षिण विस्तास’ परियोजना सितंबर में पेश की गयी थी। यह 125 एकड़ में फैली हुई है।

कंपनी की बिक्री बुकिंग 2024-25 की पहली छमाही में 217 प्रतिशत बढ़कर 5,900 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की पहली छमाही में 1,860 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)